Arpita Mukherjee : 50 करोड़ कैश, कई किलो सोना.. ED की पूछताछ में सामने आया बेहद हैरान करने वाला सच



West Bengal SSC Scam | पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से ईडी ने अब तक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद कर लिया है। अर्पिता मुखर्जी के एक दूसरे घर पर बुधवार को ईडी ने छापेमारी की। अर्पिता के इस घर पर भी ईडी को नोटों का खजाना मिला है। इस घर पर ईडी की करीब 18 घंटे छापेमारी चली है, जिसमें 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला है। रातभर नोटों की गिनती होती रही। इससे पहले ईडी अर्पिता के एक और घर पर छापा मार चुकी है, जिसमें 20.9 करोड़ रुपये नकद और तमाम संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए थे। ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी के दोनों फ्लैट से अब तक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद हो चुकी है।

इस बीच शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की बेहद करीबी अर्पिता मुखर्जी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने खुलासा किया है कि उनके घर से जब्त किया गया सारा पैसा पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी का है। अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया है कि पार्थ के आदमी पैसे लाकर रखते थे और कभी-कभी मंत्री पार्थ चटर्जी खुद भी आते थे। अर्पिता ने ईडी की पूछताछ में खुद को निर्दाेष बताया है। पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी ने ये भी दावा किया है कि उसे उस कमरे में जाने की अनुमति नहीं थी, जहां पैसे रखे जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *