गोरखपुर। दिल्ली से अपने प्रेमी से मिलने गोरखपुर आई एक युवती और उसके प्रेमी दरोगा की इस समय गोरखपुर और आस-पास के इलाके में खूब चर्चा हो रही है। बताया जा रहा है कि बिहार के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती दिल्ली में रहकर तैयारी करती है। कुछ दिन पहले फेसबुक के जरिए युवती की दोस्ती हेमंत सिंह नाम के एक युवक से हुई। दोनों मोबाइल पर एक दूसरे से बातचीत करने लगे और इस दौरान दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। युवक ने युवती को बताया कि उसका नाम हेमंत सिंह है और वह गोरखपुर पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। युवक ने युवती से यह भी बताया था कि वह शहर के कुड़ाघाट इलाके में रहता है।
बताया जा रहा है कि युवक ने युवती को मिलने के लिए गोरखपुर बुलाया था। युवती शुक्रवार की सुबह गोरखपुर बस स्टेशन पहुंच गई। वहां से प्रेमी युवक ने युवती को कुड़ाघाट बुलाया जिसके बाद युवती कुड़ाघाट पहुंची। कुड़ाघाट में युवक और युवती की मुलाकात हुई इस दौरान कुछ समय तक दोनों ने बातचीत की और फिर प्रेमी युवक कुछ सामान लेने की बात कहकर चला गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद युवती ने जब उसे फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। इसके बाद युवती पैदल ही इधर-उधर भटकने लगी। बताया जा रहा है कि परेशान होकर युवती पूरे दिन प्रेमी को झारखंडी, आवास विकास कालोनी, महादेवपुरम और दिव्य नगर कॉलोनी में खोजती रही। इस बीच दिव्य नगर कॉलोनी के कुछ लोगों ने युवती से पूछताछ की तो युवती ने पूरी बात बताई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि युवती ने प्रेमी युवक का मोबाइल नं0 पुलिस को दिया। पुलिस की ओर से भी जब इस मोबाइल नं0 पर संपर्क किया गया तो वह स्विच ऑफ मिला। युवती ने प्रेमी युवक की तस्वीर भी पुलिस वालों को दिखाई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद महिला थाने की पुलिस युवती को अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस ने युवती को दिल्ली की बस में बैठाकर वापस भेज दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जिस युवक को युवती खोज रही थी वह पुलिस विभाग में ही तैनात है। वहीं कुछ लोग युवक को फर्जी पुलिस वाला बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि युवक फर्जी सब इंस्पेक्टर है वह युवती को फंसाने के लिए सब इंस्पेक्टर बना था।