भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके बताया है कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से जल्द कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले क्वारंटाइन में चले जाएं। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश की जनता से सावधानी बरतने की अपील की है।