लखनऊ। कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित को ‘दिल्ली का रिजेक्टेड माल’ कहना पूर्व बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए मुसीबत बन गया है। सोशल मीडिया में मौया की बदजुबानी की खूब चर्चा हो रही है। लोग मौर्या को घटिया और दोयम दर्जे का नेता बता रहे हैं। उधर ‘‘द डेली ग्राफ‘‘ से बातचीत में भाजपा के एक बड़े नेता ने भी मौर्या के इस बयान की निंदा की। भाजपा नेता ने कहा, हमारी पार्टी इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करती है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है। कांग्रेस ने मुकदमा दर्ज ने होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
दरअसल बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित को ‘दिल्ली का रिजेक्टेड माल’ कहा था। मौर्या का यह बयान सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। मौर्य ने कहा था ‘‘कांग्रेस युवकों की बात करती है जबकि उत्तर प्रदेश जैसे बडे राज्य में उन्हें एक भी युवा चेहरा नहीं मिला और उसने मजबूरी में दिल्ली के रिजेक्टेड माल शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश किया।’’ मौर्या का यह बयान उनके लिए मुसीबत बन गया है।