नोएडा। एक सिरफिरे आशिक ने अपने प्रेमिका को पाने के लिए उसके पूरे परिवार का अपहरण कर लिया है। और अब वह पूरे परिवार की बलि देने पर आमदा है। बताया जा रहा है कि सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के मां-बाप की बलि भी दे दी है। और अब वह प्रेमिका के भाई की भी बलि देना चाहता है। फिलहाल पुलिस लड़की और उसके भाई को बचाने में जुट गई है।
ख़बरों के मुताबिक दो दिन पहले बादलपुर के बंबापुर गांव से एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटा-बेटी अचानक गायब हो गए। बड़े भाई ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने गांव में कई जगह छापेमारी की। कल परिवार के मुखिया की लाश नहर में मिली। इस मामले में पुलिस आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में आरोपी के भाई ने पुलिस को बताया कि प्रमोद और कोमल दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं। प्रमोद तंत्र-मंत्र विद्या जानता है। वह कोमल को किसी भी कीमत पर पाना चाहता है। लेकिन परिवार इसके पक्ष में नहीं था। लिहाजा, उसने तंत्र-मंत्र का प्रयोग करके कोमल के पूरे परिवार का अपहरण कर लिया। वेदप्रकाश और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है। प्रमोद कोमल के भाई की भी हत्या कर देगा।
उधर, वारदात के बाद से गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।