भाजपा के चैनल जी न्यूज़ में भी यह खबर है कि कल पुलवामा (कश्मीर) में अलगाववादियों की रैली में घाटी का लश्करे तैयबा का सबसे बड़ा आतंकी अबू दुजाना शामिल हुआ !
सूचनायें हैं कि इसके साथ तमाम और आतंकी भी खुलेआम इस रैली में थे पर सरकार के निर्देश पर सरकारी बंदूंकें ख़ामोश रहीं और पाकिसतान परस्त और अलगाववादी नारों से घाटी गूँजती रही !
देशभक्त सरकार !
(वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी. सिंह के फेसबुक वॉल से.)