बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है। ख़बरों के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारी बीबीसी के ऑफिस में कागजों और कंप्यूटर के डेटा को खंगाल रहे हैं। यह छापेमारी सुबह 11ः30 बजे से चल रही है। बताया जा रहा है कि ऑफिस के अंदर मौजूद सभी कर्मचारियों को फोन का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है तथा सभी कर्मचारियों को एक ही कमरे में रखा गया है।
वहीं दूसरी तरफ बीबीसी हिंदी ने एक समाचार जारी कर बताया है कि आयकर विभाग के अधिकारी अभी बीबीसी के नई दिल्ली और मुंबई दफ़्तरों में मौजूद हैं और हम उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी।