श्रद्धा हत्याकांड के बाद दिल्ली में एक और खूनी लव स्टोरी की बड़ी घटना सामने आई है। ख़बरों के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को अपने ढ़ाबे के फ्रीज में रख दिया और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली। फिलहाल आरोपी साहिल गहलोत को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने एक सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मामले में युवती के परिजनों और अन्य किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई थी।
साहिल और मृतक युवती निक्की यादव पिछले दो वर्षों से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। साहिल अपने परिजनों के दवाब में दूसरी लड़की से शादी कर रहा था, जबकि निक्की यादव उससे शादी करना चहाती थी। यही वजह है कि साहिल ने निक्की की हत्या कर दी।
दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और वारदात सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में अपराधियों का इस तरह से बेखौफ होना बहुत चिंताजनतक है। उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से दिल्ली की बहन-बेटियों की सुरक्षा को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है।