गोरखपुर। एक न्यूज़ चैनल के चुनावी बहस कार्यक्रम के दौरान सपा कार्यकर्ता आपस में ही मारपीट करने लगे। इस दौरान बीच बचाव करने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश पांडेय के मौत की भी ख़बर है। हालांकि बताया जा रहा है कि राजेश पांडेय की मौत हार्टअटैक से हुई है। ख़बरों के मुताबिक यूपी के संतकबीरनगर में शुक्रवार को एक टीवी चैनल के चुनावी बहस कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों में जमकर कुर्सियां और लात-घूंसे चले। कार्यकर्ताओं के व्यवहार और हंगामे से आहत पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय की अचानक तबीयत बिगड़ गई। हालत गंभीर देख ईलाज हेतु उन्हे गोरखपुर लाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता गठबंधन में यह सीट बसपा के खाते में जाने से खफा थे। हालांकि इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष के अलावा कई और नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ताओं ने इनकी बात को भी अनसुना कर दिया।