गोरखपुर। यूपी के संतकबीर नगर जिले में जिला योजना समिति की बैठक के दौरान स्थानीय भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच जमकर मारपीट हुआ। इस दौरान भाजपा सांसद ने विधायक को जूतों से पिटना शुरू कर दिया तो जबाब में विधायक ने सांसद को कई थप्पड़ मारे। बताया जा रहा है कि जिस समय यह वाकया हुआ, मौके पर प्रभारी मंत्री भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ख़बरों के मुताबिक मारपीट उस समय हुई जब प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी। बताया जा रहा है कि शिलापट्ट पर नाम न होने को लेकर सांसद और विधायक के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना आगे बढ़ गया कि भाजपा सांसद ने विधायक को जूतों से पिटना शुरू कर दिया। जबाब में विधायक ने भी सांसद को कई थप्पड़ मारे। मारपीट के बाद डीएम एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।