नई दिल्ली। हिंदी न्यूज़ चैनल “Zee News” पर लाइव डिबेट के दौरान हुई हाथापाई को लेकर भाजपा के बड़े नेता आईपी सिंह ने भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। आईपी सिंह का कहना है कि गौरव भाटिया के अंदर अभी भी सपा का वायरस मौजूद है। आईपी सिंह ने एक ट्वीट कर कहा “सुनो गौरव भाटिया ये भाजपा है तुम्हारे अंदर अभी भी सपा का वायरस बाकी है। तुम समाजवादी पार्टी की संस्कृति ला रहे हो, वीडियो में तुम्हारा Aggression नजर आ रहा है और तुमने एक पैनलिस्ट के नाते पार्टी के गरिमा गिराई है इससे सपा की कम, पार्टी का चुनाव के मोहाने पर तुम नुकसान पहुँचा रहे हो।”