Zee News राजस्थान की महिला एंकर राधिका कौशिक की अपार्टमेंट के चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। घटना के समय महिला के फ्लैट में उनके साथ काम करने वाले साथी ऐंकर राहुल अवस्थी भी मौजूद थे। पुलिस राहुल अवस्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को मौके से शराब की बोतलें भी मिली हैं। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतका उसके दोस्त ने एक साथ बैठकर शराब पी, तथा किसी बात पर दोनों में बहस हो गई, जिसकी वजह से उसने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
राधिका कौशिक अविवाहित थी वह नोएडा के सेक्टर 77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट अपार्टमेंट में रहती थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को राधिका कौशिक के मोबाइल फोन से भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। जिसके बाद पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।