नई दिल्ली। देश के प्रमुख हिंदी न्यूज़ चैनल “Zee News” पर लाइव डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया आपस में भिड़ गए। इस दौरान मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनो के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को “Zee News” के स्टूडियो से हिरासत में ले लिया।
दरअसल सेक्टर-16ए फिल्म सिटी में शनिवार को “Zee News” के स्टूडियो में राजनीतिक बहस चल रही थी। बहस में भाजपा, सपा, कांग्रेस के प्रवक्ता समेत अन्य लोग भाग ले रहे थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा और सपा प्रवक्ता में तीखी बहस हो गई। इस दौरान दोनो के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। इसके बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पुलिस को इसकी सूचना दी। गौरव भाटिया की शिकायत पर पुलिस ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को “Zee News” के स्टूडियो से हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। जब इसकी जानकारी सपा के नेताओं को लगी तो बड़ी संख्या में वे कोतवाली सेक्टर-20 पहुंच गए। कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर पुलिस भदौरिया को एक्सप्रेस-वे थाने ले गई, लेकिन वहां भी बड़ी संख्या में कार्यकार्ता पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। पुलिस का कहना है कि गौरव भाटिया की तहरीर पर पुलिस ने भदौरिया के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हे हिरासत में लिया है।
https://www.facebook.com/khabarabtaklive/videos/2200429936897471/