अख़बार के एक पत्रकार पर 21 नाबालिक बच्चों के यौन शोषण का आरोप लगा है। यह पत्रकार कर्नाटक के एक मशहूर अख़बार का स्ट्रिंगर है। आरोपी पत्रकार का नाम चंद्र के हेम्मदी है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ मामला सामने आने के बाद हेम्मदी को अख़बार से भी हटा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हेम्मदी स्कूलों की समस्याओं के बारे में लिखने के लिए गांवों में जाते थे। वे बच्चों के माता-पिता और अध्यापकों का विश्वास हासिल करके रास्तों की मदद लेने और खबरों के लिए फोटो लेने के बहाने बच्चों को अपने साथ ले जाते थे। और फिर इसी दौरान वह बच्चों का यौन शोषण करते थे।