लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की सिरौली नगर पंचायत से निवर्तमान चेयरमैन ममता पांडेय ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है। इस्लाम धर्म कबूल करने के बाद ममता ने अपना नया नाम सबा ख़ान रखा है। ममता पांडे का कहना है कि मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कुबूला है। अब मैं पूरी तरह मुसलमान हूं। मेरा नाम अब ममता नहीं सबा खान है। अब मै नया नाम सबा खान रखकर निकाय चुनाव मैदान में उतरूंगी। वहीं दूसरी तरफ कुछ स्थानीय नेताओं का कहना है कि ममता पांडे चुनाव जीतने के लिए ड्रामा कर रही हैं।
ममता पांडे ने बाकायदा एक वीडियो जारी कर बताया है कि उनके चेयरमैन बनने के बाद से ही पति उन पर गलत काम करने के लिए जोर देते थे लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो पति ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। घर वालों से तंग आकर उन्होंने घर छोड़ दिया और इस्लाम धर्म कबूल कर लिया। ममता पांडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, डिम्पल यादव और पूरी समाजवादी पार्टी से मदद की गुहार लगाई है।
वहीं ममता पांडेय के पति सुरेश पांडेय का कहना है कि उनकी पत्नी ने उन्हें धोखा दिया है। उन्होंने बताया कि वह 30 लाख रुपए लेकर घर से भागी थी और तब से घर नहीं आयी हैं। सुरेश पांडेय का कहना है कि अब चुनाव आने वाले हैं तो इसलिए ममता पांडेय राजनीतिक षड़यंत्र रच रही हैं।