नई दिल्ली। इंडिया न्यूज के रीजनल CEO राजेश शर्मा का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि दीपावली की रात राजेश शर्मा के सीने में तेज दर्द हुआ और कुछ समय बाद उनका निधन हो गया। राजेश शर्मा के मौत की वजह कार्डिक अरेस्ट बताया जा रहा है।
राजेश शर्मा के असमय मृत्यु से उनके जानने वाले काफी आहत हैं। इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडीटर राणा यशवंत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, “बहुत याद आओगे : कोई मौक़ा चूकते हुए नहीं देखा तुमको. ज़िंदगी के हर पल में कुछ ना कुछ ज़िंदगी-सा होते रहना चाहिए – तुम्हारा सलूक ज़िंदगी के साथ ऐसा ही रहा. अचानक आ जाना, अपनापन जताना और फिर अचानक निकल जाना. कल दिन में साथ थे तुम और कल ही अचानक हमेशा के लिए निकल भी गए. ऐसे कई मौक़े उम्र भर याद रहेंगे जब तुम्हारे साथ होने से ही मन/माहौल बदल गए. पिछले महीने मेरे जन्मदिन पर पास आकर जिस गर्मजोशी से तुम मिले, वही तुम हो और हमेशा रहोगे. ज़िंदगी को तुमसे बेइंतेहा मोहब्बत रहेगी और मौत हमेशा शर्मिंदा रहेगी.”