लखनऊ। यूपी में रिश्वतखोर अफसरों पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नया फॉर्मूला तैयार किया है। प्रदेश में अब यदि किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी ने घूस मांगा और उसका सबूत सामने आ गया तो यूपी सरकार उस रिश्वतखोर को जेल भेजने के साथ-साथ उसकी प्रापर्टी भी जब्त करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में सरकार का सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर कोई घूस मांगता है तो उसकी रिकॉर्डिंग कर लें। हम घूस मांगने वाले दोषी को जेल भेजेंगे और उसकी संपत्ति भी जब्त होगी।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का यह नया फॉर्मूला करप्शन पर नकेल कसने में काफी कारगर साबित हो सकता है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कुछ ऐसा ही फॉर्मूला लोगों के सामने रखा था। उन्होंने भी जनता से रिश्वत मांगने वालों का वीडियो रिकॉर्ड कर सरकार को भेजने की अपील की थी, ताकि करप्शन पर नकेल कसी जा सके।