नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में खदान माफिया के गुर्गों द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि पीटीआई से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार संजय बेचैन पिछले काफी समय से इलाके के आदिवासियों के शोषण के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने आदिवासी मजदूरों को नियमानुसार मजदूरी दिलाने हेतु आंदोलन की शुरूआत की थी। इसी बात से इलाके के खदान माफिया नाराज थे।
स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक आदिवासियों ने संजय बेचैन की जान बचाई। खदान माफिया से बचाने के लिए आदिवासी लोग पत्रकार को एक झोंपड़ी में ले गए और बिस्तरों में छुपा दिया। माफिया के गुर्गे लगातार पत्रकार की तलाश करते रहे। इसी बीच एक आदिवासी ने पत्रकार के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पत्रकार की जान बचाई। पत्रकार संजय बेचैन का ग्वालियर में इस समय इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।