वाराणसी। बनारस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की कवरेज कर रहे पत्रकारों ने एसपी सिटी दिनेश सिंह पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि एसपी सिटी ने एक प्रमुख हिंदी अख़बार के फोटो जर्नलिस्ट के साथ धक्का मुक्की करते हुए बदसलूकी की और जब पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो वे धमकाने लगे। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पत्रकारों का कहना है कि एसपी सिटी अचानक पत्रकारों से उलझ गए और पुलिसिया रौब दिखाने लगे। इस दौरान एसपी सिटी ने पत्रकारों से कहा, दिनेश सिंह नाम है मेरा देख लूंगा तुम सबको। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वीआपी मूवमेंट में एसपी सिटी इस तरह की हरकत कर चुके हैं।