लखनऊ। मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर बुधवार रात करीब 1 बजे 4-5 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और जाते-जाते हैंड ग्रेनेड से भी हमला किया। हालांकि जो ग्रेनेड बदमाशों ने फेंका वह फटा नहीं जिससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात करीब एक बजे स्विफ्ट गाड़ी में आए अज्ञात हमलावरों ने गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए एक हैंड ग्रेनेड गेट के अंदर फेंका, जो कि विधायक की एस्कॉर्ट गाड़ी के नीचे जाकर गिरा। हमले के कुछ देर पहले ही सोम अपने विधानसभा क्षेत्र से अपने आवास लौटे थे। गोलियों की आवाज सुनकर विधायक और उनके परिवार में भी हड़कंप मच गया। कई गोलियां दीवार में लगी तो एक गोली गार्ड के शीशे के रूम में लगी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश कार में ही सवार होकर फरार हो गए।