कोच्चि। नन रेप केस में फंसे जालंधर डायसिस के पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल को केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पिछले दो दिन से उनसे पूछताछ कर रही थी। बताया जा रहा है कि फ्रैंको मुलक्कल पहले ऐसे बिशप हैं, जिन्हें रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। फ्रैंको मुलक्कल से एर्नाकुलम में क्राइम ब्रांच के ऑफिस में केरल पुलिस की स्पेशल टीम पूछताछ कर रही थी।
वहीं, इस मामले में बिशप मुलक्कल के खिलाफ FIR दर्ज होने के 85 दिन बाद यह गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले 28 जून को कुराविलंगड़ थाने में रेप पीड़िता का बयान दर्ज किए जाने के बाद बिशप के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। बिशप मुलक्कल पर मिशनरीज ऑफ जीसस कांग्रेगेशन ऑफ जालंधर डियोसी की केरल की एक नन से बार-बार बलात्कार करने का आरोप है।