नई दिल्ली। देश के जाने-माने कवि और लेखक डॉ कुमार विश्वास ने भाजपा सांसद उदित राज को नसीहत देते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि लोग हक्के-बक्के रह गए। दरअसल भाजपा सांसद उदित राज ने एक ट्वीट कर कहा कि केरल के पद्मनाभ,सबरीमाल और गुरुवायुर मंदिरों के सोने और सम्पत्ति को बेच दिया जाए तो बाढ़ की मार से निकलने के लिए 21 हज़ार करोड़ से पाँच गुणा ज़्यादा है। जनता को सड़कों पर निकल करके माँग करनी चाहिए। मंदिरों में पड़ी हुई सम्पत्ति किस काम की है? भाजपा सांसद उदित राज के इस ट्वीट के जबाब में डॉ कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर कहा कि आरक्षण से IRS बने, आरक्षित सीट से सांसद बने, BJP सांसद जी यदि साढ़े 4 साल मौज लेने के बाद 70 वर्ष में आप का जरा सा भी विकास हो गया हो तो इस अचानक प्राप्त ज्ञान का उपयोग करते हुए आज ही अपनी पीढ़ियों को मिल रही आरक्षण की सुविधा अपने अन्य बंधुओं के लिए छोड़ दीजिए. मंदिर खटकने लगे अब?