Agra News | बेटे के ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने सेवानिवृत्त फौजी को 39 लाख रूपये का चुना लगवा दिया है। मामला आगरा के खंदौली का है। कुछ दिन पहले सेवानिवृत्त फौजी ने रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि उनके खाते से 39 लाख रुपये गायब हो गये हैं। जबकि उन्होने कोई ऐप भी डाउनलोड नहीं किया है। मामले की जांच साइबर सेल ने शुरू की। जिसके बाद पता चला कि पहले रकम पेटीएम से कोडा पेमेंट में गई। इसके बाद सिंगापुर की बैंक के खाते में चली गई। यह खाता क्रॉफ्टन कंपनी का है। कंपनी बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से ऑनलाइन गेम खेलवाती है। गेम में हथियार और अन्य सुविधाएं भुगतान करके ली जा सकती हैं। सेवानिवृत्त फौजी का बेटा गेम खेलता था। इस लत की वजह से उसने गेम में भुगतान कर दिया। ऑटो मोड पर भुगतान करने की वजह से रकम कटती गई। इसका पता काफी समय बाद हुआ। बेटे की वजह से खाते से 39 लाख रुपये निकल गए।
साइबर रेंज थाना के प्रभारी निरीक्षक आकाश सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त फौजी की तहरीर पर क्रॉफ्टन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है। साक्ष्य संकलन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आगरा शहर में इससे पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। हरीपर्वत क्षेत्र के एक कारोबारी के खाते से 30 लाख रूपये कट गए थे। बाद में पता चला था कि बेटे ने ऑनलाइन गेम खेला है। इसी तरह न्यू आगरा क्षेत्र के एक व्यापारी के खाते से भी तीन लाख रुपये कट गए थे। फिलहाल बेटे के ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने सेवानिवृत्त फौजी को 39 लाख रूपये का चुना लगवा दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दिया है।