आज हम अपने खास कार्यक्रम ‘हेल्थ टिप्स’ में आपको घर बैठे बिना कुछ खर्च किए सरवाईकल (गर्दन, कंधा, हाथ के दर्द) की समस्या का समाधान बताएंगे। आज ‘हेल्थ टिप्स’ में डॉ. आर. एन. जायसवाल आपको घर बैठे बिना खर्च किए बहुत आसानी से सरवाईकल की समस्या से निजात पाने का तरीका बता रहे हैं। आप से अनुरोध है कि इस वीडियो को पूरा जरूर देखें।