इस गांव में होती है जहरीले सांपों की खेती, कमाई जानकर रह जाएंगे दंग



Snake Farming | आपने फसल, फल और सब्जियों की खेती के बारे में तो बहुत सुना होगा लेकिन आज हम आपको सांपों की खेती ( Snake Farming ) के बारे में बताने जा रहे हैं। चीन के झेजियांग प्रांत में एक ऐसा गांव है जहां जहरीले सांपों की खेती की जाती है। इस गांव का नाम जिसिकियाओ है। बताया जाता है कि यहां पर 30 लाख से ज्यादा जहरीले सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं। इस गांव का लगभग हर परिवार स्नेक फॉर्मिंग ( Snake Farming ) के इस काम से जुड़ा हुआ है। सबसे महत्वपूण बात यह है कि स्नेक फॉर्मिंग ( Snake Farming ) से ही इस गांव के लोग करोड़ो रूपये कमा रहे हैं।

दरअसल, चीन में सांप के मीट की भी बहुत मांग है। इस गांव के लोग सांप के जहर को बेचकर भी अच्छा मुनाफा कमाते हैं। यहां सांपों का बूचड़खाना भी है जहां सांपों को काटकर उनके अंग बेच दिए जाते हैं। कुछ चीनी दवाइयों में भी जहरीले सांपों का काफी इस्तेमाल होता है। गांव में बड़े-बड़े व्यापारी आकर बोली लगाते हैं। सांपो का सौंदा कर, इन्हे चीन ही नहीं, बल्कि अमेरिका, जर्मनी, रूस और साउथ कोरिया में भी ट्रांसपोर्ट किया जाता है।

चीन में सांपों की खेती ( Snake Farming ) की परंपरा काफी पुरानी बताई जाती है। कहा जाता है कि करीब 45 साल पहले इस गांव में सांपों की खेती शुरू की गई थी। सांपों की खेती के लिए यह गांव पूरी दुनिया में जाना जाता है। इस गांव में सांपों की अलग-अलग प्रजातियों की ब्रीडिंग भी कराई जाती है। यहां किंग कोबरा और वाईपर ही नहीं अजगर भी पाले जाते हैं। इस गांव में सांपों को इसलिए पाला जाता है, ताकि इनके अंगों को बाजार में बेचकर मुनाफा कमाया जा सके। इस गांव के लोग स्नेक फॉर्मिंग ( Snake Farming ) से ही करोड़ो रूपये कमा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *