सुदर्शन न्यूज चैनल की ओर से एक ट्वीट करके दावा किया गया है कि उनके रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार की हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 17 से अपहरण कर लिया गया है। न्यूज चैनल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सुदर्शन न्यूज के रेजीडेंट एडिटर मुकेश कुमार का गुरुग्राम से दिन दहाड़े अपहरण हुआ है। वह मेवात में संघर्ष कर रहे हिंदू कार्यकर्ताओं को मदद करने पहुँचे थे। गुरुग्राम के सेक्टर 17 से हट्टे कट्टे गुंडे उनको कार के ड्राइविंग सीट से खींच कर उठा ले गए हैं।
सुदर्शन न्यूज चैनल के इस दावे के बाद यह ख़बर सामने आई है कि फर्जी ख़बर फैलाने के आरोप में सुदर्शन न्यूज के संपादक को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम पुलिस ने भी मुकेश कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
