बिहार के अररिया में बेखौफ बदमाशों ने एक दैनिक अख़बार के पत्रकार विमल कुमार यादव (Vimal Kumar Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस वारदात के बाद मृतक पत्रकार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार को घर से बाहर बुलाकर उन्हें गोलियों से भून दिया। परिजनों के मुताबिक अप्रैल 2019 में विमल यादव के छोटे भाई गब्बू यादव की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त गब्बू यादव बेलसरा पंचायत के सरपंच थे। विमल अपने भाई की हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। इस घटना के बाद जिले के पत्रकारों ने तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।