देश में यह कयास लगाया जा रहा था कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगा वैसे-वैसे कोरोना का कहर कम हो जायेगा। लेकिन इस नये रिसर्च में जो बात सामने आई है वह बेहद हैरान करने वाली है। पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में लोग यह दावा कर रहे थे कि कोरोना वायरस अधिक तापमान में निष्क्रिय हो जाता है। हालांकि नये रिसर्च में यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस अधिक तापमान में भी लंबे समय तक सक्रिय रह सकता है। फ्रांस में वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा किए गए शोध में इस बात का खुलासा हुआ है।
दक्षिणी फ्रांस की एइक्स मार्सियेले यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रेमी शेरेल की टीम ने यह रिसर्च किया है। 60 डिग्री सेल्सियस तापमान पर करीब एक घंटा टेस्ट करने के बाद प्रोफेसर रेमी और उनकी टीम ने पाया कि कोरोना वायरस की कुछ किस्म इसके बाद भी संक्रमण फैलाने में सक्षम थीं। यानी इतने तापमान में रहकर भी कोरोना वायरस का निष्क्रिय होना असंभव है।
फिलहाल इस नये रिसर्च के सामने आने के बाद जो लोग यह कयास लगा रहे थे कि कोरोना वायरस अधिक तापमान में निष्क्रिय हो जाता है उनको बड़ा झटका लगेगा।