नई दिल्ली। पहलवान और भाजपा नेता बबीता फौगाट के विवादास्पद ट्वीट के बाद बवाल मचा है। दरअसल इस ट्वीट में फौगाट ने जमातियों को जाहिल कहा था। वहीं दूसरी तरफ एक वीडियो जारी कर बबीता फौगाट ने कहा है कि वह अब भी ट्वीट में कही गई अपनी बात पर कायम हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत-गलत मैसेज करने लगे, गालियां देने लगे और फोन करके धमकी देने लगे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगी कि मैं अपने ट्वीट पर कायम हूं, जिन्हें सच सुनने में समस्या है वे अपने आप में सुधार लाकर सच सुनने की आदत डाल लें। बबीता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।