लखनऊ। बीआरडी मेडिकल कालेज में मासूमों की मौत के बाद से लगातार सुर्खियों में रहने वाले गोरखपुर के डॉ. कफील खान को लेकर यह बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मथुरा की जेल में बंद डॉ. कफील खान से फिलहाल रासुका नहीं हटाई जाएगी। इस पर राज्य स्तरीय एडवाइजरी बोर्ड ने अपना फैसला दे दिया है।
मथुरा की जिला जेल में बंद डॉ. कफील खान पर आरोप है कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था। पुलिस के अनुसार, डॉ. कफील के भाषण से ही प्रेरित होकर वहां के छात्रों ने 15 दिसंबर को उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था। 29 जनवरी को यूपी एसटीएफ ने डॉ. कफील खान को मुंबई से गिरफ्तार किया था।