लखनऊ। समाजवादी परिवार की जंग अब आर-पार की हो गयी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव और उनके करीबी ओमप्रकाश सिंह, नारद राय, शादाब फातिमा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने यह चेतावनी भी दी है कि जो लोग अमर सिंह और शिवपाल के करीबी हैं उन्हे भी नहीं बख्सा जायेगा। यानि की शिवपाल के करीबी और भी मंत्रियों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है।
अखिलेश यादव ने जिन मंत्रियों को बर्खास्त किया है वे शिवपाल यादव और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी हैं। ये मंत्री शुरू से ही शिवपाल खेमे में शामिल थे।