नई दिल्ली। राज्य सभा सांसद रामगोपाल यादव ने अखिलेश विरोधियों को सच से रूबरू कराते हुए दो टूक कहा है कि जहां अखिलेश हैं, वहीं जीत है, अखिलेश विरोधी विधानसभा नहीं पहुंच पाएंगे। सांसद रामगोपाल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को चिट्ठी लिखकर अखिलेश विरोधियों पर हमला बोला है।
रामगोपाल ने चिट्ठी में लिखा है, “मध्यस्थता करने वाले दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। अखिलेश को हराने की साजिश रची जा रही है। हम चाहते हैं कि राज्य में समाजवादियों की सरकार बने जबकि वो चाहते हैं कि हर हाल में अखिलेश चुनाव हारें। हमारी सोच पॉजिटिव है, जबकि उनकी सोच नेगेटिव है। रामगोपाल ने चिट्ठी में लिखा है कि अखिलेश के साथ वो लोग हैं, जिन्होंने पार्टी के लिए खून पसीना बहाया है, अपमान सहा है, जबकि उधर के लोग वो हैं, जिन्होने हजारों रुपया कमाया है, व्यभिचार किया है और सत्ता का दुरूपयोग किया है। जहां अखिलेश हैं, जीत वहीं है। कार्यकर्ता अखिलेश के साथ जुटें।”