पंजाब विधान सभा में “देशभक्ति” का परिचय देने के लिये अकाली दल और बीजेपी की साझा सरकार ने दो दिन पहले के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आज रद्दी की टोकरी में डाल दिया, चुनाव सर पर हैं इसलिये कांग्रेस ने भी समर्थन किया !प्रकाश सिंह बादल के प्रस्ताव को बीजेपी के मोहन मित्तल ने सेकेंड किया !
मामला सतलुज यमुना लिंक नहर का है । दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने स्टेटस को रखने का आदेश पारित किया था पर विधानसभा में आज उस फ़ैसले को ख़ूब खरी खोटी सुनाई गई !
हम जानते हैं कि सीमावर्ती राज्य होने की वजह से पंजाब एक संवेदनशील राज्य है जैसे काशमीर ! चुनावी साल में सुप्रीम कोर्ट को नीचा दिखाने की कोशिश कैसे देशभक्ति है यह बतायें देसभगत गण ?
(वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी. सिंह के फेसबुक वॉल से.)