लखनऊ/गोरखपुर(कनकलता)। 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए लगभग सभी प्रमुख दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। यूपी की सत्ता पर काबिज समादवादी पार्टी ने तो अपनी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर भारतीय राजनीति में एक अलग अध्याय जोड़ते हुए “समाजवादी सुगंध” नाम से परफ्यूम भी जारी कर दिया है ताकि लोग अब समाजवादी विचारधारा को सूंघकर महसूस कर सकें। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की ओर से “सरकार फैलाए भर्ती भ्रष्टाचार, प्रतिभाशाली नौजवान बदले सरकार” नाम से एक पोस्टर जारी किया गया है।
इस पोस्टर में भाजपा की ओर से कुछ तीखे सवाल किए गये हैं। लोग पोस्टर में पूछे गए सवालों का अपने-अपने हिसाब से जबाब तलाश रहे हैं। फिलहाल यह पोस्टर लोगों को खूब भा रहा है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर गोरखपुर में बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ के करीबी देवेन्द्र प्रताप सिंह की ओर से हर प्रमुख चौराहों पर यह होर्डिग लगवाया गया है। ‘ख़बर अब तक’ के वरिष्ठ पत्रकार एस.के. भारद्वाज ने होर्डिग पढ़ रहे रिक्शा चालक डुमरियागंज, सिदार्थनगर निवासी दीनानाथ से होर्डिंग में पूछे गए सवालों के बावत जब बातचीत किया तो दीनानाथ का कहना था कि “ठीक त लिखल बा. अबकी सईकिलिया पंचर होई..” होर्डिंग को बहुत ध्यान से पढ़ रहे मोटरसाइकिल सवार एक नौजवान ने नाम बताने से कतराते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के विधायक राधेश्याम सिंह मंत्री हैं. नाम तो आप सुने ही होंगे. हम लोगों ने उन्ही को वोट दिया था. पूरे गांव के लोगों ने वोट दिया था इस बार देखिएगा मेरे गांव में तो उनको बहुत कम लोग वोट मिलेगा। होर्डिंग पढ़ रहे एक अन्य ब्यक्ति सोनू चौधरी ने बताया कि चार साल से गांव में बिजली क दर्शन दुर्लभ रहे अब कहत बानें ‘जनता फिर आर्शीर्वाद दे तो 24 घंटे बिजली देंगे.’ अब कहा से आई बिजलिया। एस.के. भारद्वाज ने होर्डिंग पढ़ रहे कार सवार एक युवक से भी बातचीत की जिसका नाम मो0 इरशाद था। मो0 इरशाद ने बताया कि वे पेशे से एक इंजीनियर हैं। इरशाद का कहना था कि अखिलेश सरकार ने मुसलमानों को सिर्फ मुर्ख बनाया है। इरशाद कहते हैं कि यूपी में समाजवादी पार्टी को सबसे अधिक वोट मुसलमानों ने दिया है लेकिन जरा आप ही बताइए कितने मुसलमानों को सपा ने एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख बनाया है। एस.के. भारद्वाज ने बताया कि बहुत से ऐसे लोग भी थे जिनके पास होर्डिंग पढ़ने का समय नहीं था इसलिए वे अपने मोबाइल में इसकी तस्वीर उतार रहे थे।