बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के राष्ट्र गान गाने को लेकर इंडिया संवाद की एक एक्सक्लूसिव खबर को सोशल और मेनस्ट्रीम मीडिया में तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है.
इंडिया संवाद ने 16 मार्च 2016, को एक खबर में खुलासा किया था कि पिछले साल प्रो कबड्डी लीग में स्टार टेलीविज़न ने अमिताभ बच्चन को राष्ट्र गान गाने के लिए 4 करोड़ रूपए दिए थे. इस बात की पुष्टि स्टार टेलीविज़न के सूत्रों ने इंडिया संवाद से की थी. प्रो-कब्बडी के प्रयाजोक स्टार ने ये समारोह जुलाई 2015 में किया था.
सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने कबड्डी की खबर को क्रिकेट से जोड़ कर ये कह दिया था कि अमिताभ बच्चन ने टी -20 के भारत-पाक मुकाबले में 4 करोड़ रूपए लिए हैं. ये तथ्य भ्रामक और आधारहीन ही नही बल्कि इंडिया संवाद की खबर गलत तरीके से पेश करने का प्रयास है.
इंडिया संवाद ने ये कभी नही लिखा की अमिताभ बच्चन को 19 मार्च, 2016 को कोलकाता में हुए भारत-पाक टी 20 मुकाबले के लिए कोई पेमेंट किया गया है. हमने सवाल ज़रूर उठाया था की क्या कबड्डी की तर्ज़ पर बिग बी को भारत-पाक के क्रिकेट मुकाबले में राष्ट्र गान के लिए भी तो फीस नही दी जाएगी . अब सौरव् गांगुली ने स्पष्ट कर दिया है की अमिताभ बच्चन को भारत-पाक मैच में राष्ट्र गान गाने के लिए न कोई फीस दी गयी और न ही आयोजन से जुड़ने के कोई पैसे दिए गये हैं. इसलिए इंडिया संवाद मेन स्ट्रीम मीडिया के एक सेक्शन और खासकर मुंबई के एक प्रतिष्ठित अख़बार से अनुरोध करेगा कि वो भारत-पाक मैच में श्री बच्चन से फीस लिए जाने वाली निराधार बात से किसी न्यूज़ वेबसाइट को ना जोड़े.
इंडिया संवाद प्रबंधन अभी भी कबड्डी लीग वाली अपनी एक्सक्लूसिव खबर पर स्टैंड लिए हुए है जिसमे अमिताभ बच्चन को राष्ट्र गान गाने के लिए स्टार टेलीविज़न द्वारा 4 करोड़ दिए जाने का खुलासा किया गया था. अगर श्री बच्चन की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया आती है तो इंडिया संवाद ज़रूर उस पर जाँच का दायरा बढ़ाएगा और बच्चन साहब के पक्ष को बराबरी से रखेगा.
इंडिया संवाद कोई प्राइवेट कंपनी या किसी एक व्यक्ति द्वारा नही चलाया जाता है बल्कि ये जनता के स्वामित्व वाला देश का पहला ट्रस्ट है जहाँ कोई भी ट्रस्टी स्थायीय नही हैं. इंडिया संवाद प्रबंधन किसी भी सूरत में किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ या पक्ष में खबर करने में कोई रूचि नही रखता है.
..दीपक शर्मा