नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा खुलासा करके पंजाब चुनाव में कांग्रेस को हिला दिया है। आप नेता आशीष खेतान ने चंडीगढ़ में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और उनके बेटे के विदेशी खातों का डिटेल जारी करके कांग्रेस पर बड़ा प्रहार किया।
आशीष खेतान का दावा है कि पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और उनके बेटे के विदेशी खातों में कई लाख करोड़ की संपत्ति जमा है। उन्होने कहा, इसकी जांच होनी चाहिए कि इतनी बड़ी रकम कहां से और कैसे जमा हुई। आशीष खेतान ने दो खाता नंबर और इनका डिटेल जारी करते हुए दावा किया कि ये खाते कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर और उनके बेटे रणइंदर सिंह के हैं।