नई दिल्ली/गोरखुपर। वित्तमंत्री अरूण जेटली पर भाजपा सांसद राजेश पांडे ने बड़ा हमला किया है। राजेश पांडे कुशीनगर से भाजपा सांसद हैं। बताया जा रहा है कि सर्राफा ब्यापारियों के एक कार्यक्रम में भाजपा सांसद राजेश पांडे ने वित्तमंत्री अरूण जेटली पर हमला बोलते हुए कहा, “उन्हे तो न चुनाव लड़ना है और न ही जनता के बीच में जाना है यदि चुनाव लड़ने जनता के बीच में जाना होता तो पता चलता।”
हालांकि ‘ख़बर अब तक’ से बातचीत में भाजपा नेता लल्लन मिश्रा ने सांसद राजेश पांडे के इस तरह के किसी भी बयान से इंकार किया है। लल्लन मिश्रा का कहना है कि मै भी उस कार्यक्रम में मौजूद था सांसद ने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया। जो बातें प्रचारित की जा रही हैं वह सांसद जी ने नहीं बल्कि सर्राफा ब्यापारियों ने कहा था।