नई दिल्ली। ‘इंडिया न्यूज़’ टीवी चैनल की एंकर चित्रा त्रिपाठी और ‘न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ टीवी चैनल के एंकर अतुल अग्रवाल का विवाद अब घर से निकल कर थाने पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि चित्रा त्रिपाठी ने अतुल अग्रवाल के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 24 थाने में मारपीट और घरेलू हिंसा की लिखित शिकायत की है। नोएडा पुलिस ने चित्रा त्रिपाठी की शिकायत के बाद इस मामले में शुरूआती जांच शुरू कर दी है।
अतुल अग्रवाल टीवी की दुनिया के चर्चित एंकर और पत्रकार हैं। उन्होंने चित्रा त्रिपाठी से प्रेम विवाह किया था। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। अब यह अनबन घर से निकल कर थाने पहुंच गई है।