बीते सप्ताह देश का मीडिया तीन प्रमुख ख़बरों को पी गया ! गर ये ख़बरें “आप” की होतीं तो देश का हर ड्राइंग रूम “आप धिक्कार दिवस ” मना रहा होता !
१: विकास जैन “टीनू” नामके मध्य प्रदेश के भाजपा नेता / देह व्यापारी सरगना का रंगेहाथ नार्थ ईस्ट की बेबस लड़की के साथ नंगे पकड़ा जाना
२: तीन करोड़ का कैश ले जाती कार का ग़ाज़ियाबाद में पकड़ा जाना और बीजेपी से संबद्ध होना (चुनाव के प्रारम्भ में )
३: सूरत , गुजरात में अमित शाह का जाली की बैरीकेडिंग के बावजूद सभा स्थल से जान बचाकर भीड़ के ग़ुस्से से बचकर चार मिनट में भागना
मीडिया ने वफ़ादारी में कुत्तों की सर्वोत्तम ब्रीड को भी मीलों पीछे छोड़ दिया !
(वरिष्ठ पत्रकार शीतल पी. सिंह के फेसबुक वॉल से.)