नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर मर्डर केस की जांच तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) का शक पूरी तरह से शशि थरूर और उनके नौकर पर गहराता जा रहा है। जनचर्चा है कि बहुत जल्द दिल्ली पुलिस शशि थरूर से पूछताछ कर सकती है तथा पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी भी संभव है।
इस बीच यह भी ख़बर आ रही है कि दिल्ली पुलिस की एक टीम पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ करने पाकिस्तान जाएगी।
दरअसल अब तक के जांच में दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) इस नतीजे पर पहुंची है कि शशि थरूर सुनंदा से रिश्ते को लेकर खुश नहीं थे। वह सुनंदा से तलाक लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से शादी करना चाहते थे। सुनंदा इस बात को लेकर बेहद नाराज व तनाव में थीं। दोनों के बीच लगातार झगड़ा हो रहा था, जिससे शशि थरूर तंग आ चुके थे। इसलिए पुलिस का शक शशि थरूर और उनके नौकर पर और गहराता जा रहा है।
Source: khabarabtak.com 09 January 2015 |