लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मो0 आजम खां ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। आजम खां का कहना है, ‘सुनने में आया है कि दो दिन पूर्व उन्नाव में गंगा नदी में मिले 150 से अधिक शव साक्षी महाराज ने ट्रक से लाकर गंगा में डलवाए हैं, ताकि प्रदेश सरकार की छवि खराब हो।’
आजम खां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ बनाने का अभियान छेड़ने वाले ही गंगा को गंदा करने में जुटे हैं। सुनने में आया है कि उन्नाव में मंगलवार को मिलने वाले 150 शव भारतीय जनता पार्टी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने ट्रक में भरकर फेंकवाया है। इनकी मंशा है कि प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव बढ़े, ध्रुवीकरण हो और सपा सरकार बदनाम हो।
Source: khabarabtak.com
16 January 2015