गोरखपुर। गुजरात से लेकर नेपाल तक चर्चित गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर स्थित बरगदवां पुलिस चौकी के इंचार्ज तथा सभी पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है। अवैध वसूली के लिए यह पुलिस चौकी गुजरात से लेकर नेपाल तक चर्चित है। ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत पर देर रात डीएम रंजन कुमार और एसएसपी प्रदीप कुमार ने इस चौकी पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चौकी के बाहर कुछ पुलिस वाले ट्रकों से वसूली करते पाए गये।
एसएसपी प्रदीप कुमार ने मौके पर ही चौकी इंचार्ज हरि सिंह यादव और चौकी पर तैनात सभी 14 सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
‘ख़बर अब तक’ ने कुछ दिन पहले चौकी पर हो रही अवैध वसूली का स्टिंग ऑपरेशन करने का प्रयास किया था। अंधेरा होने की वजह से इस स्टिंग ऑपरेशन में अवैध वसूली कर रहे पुलिस वालों का चेहरा साफ-साफ नहीं आ पाया था। हालांकि ‘ख़बर अब तक’ की ओर से इस अवैध वसूली की सूचना पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों तथा समाजवादी पार्टी के नेताओं को दी गयी थी।
Source: khabarabtak.com
12 March 2015