नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का आडियो टेप सामने आने के बाद एक और नया खुलासा हुआ है। यह खुलासा केजरीवाल का स्टिंग करने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश गर्ग के बारे में है।
दरअसल राजेश गर्ग ने आम आदमी पार्टी का टिकट पाने के लिए अरविंद केजरीवाल से मोबाइल पर हुई बातचीत को रिकार्ड किया था। और टिकट पाने के लिए इस रिकार्डिंग का इस्तेमाल भी किया। राजेश गर्ग ने यह रिकार्डिंग कुमार विश्वास को देकर धमकी दिया था कि यदि उन्हे टिकट नहीं मिला तो वे इस रिकार्डिंग को सार्वजनिक कर देंगे। कुमार विश्वास ने तत्काल इसकी सूचना पार्टी को दे दी थी। और यह रिकार्डिंग भी पार्टी को भेज दिया था।
पार्टी के एक नेता का दावा है कि गर्ग इस रिकार्डिंग के जरिए ब्लैकमेल करना चाहते थे लेकिन पार्टी की ओर से यह साफ कर दिया गया था कि आप जो चाहें करने के लिए आजाद हैं आपको टिकट नही दिया जाएगा। पार्टी के पास गर्ग और कुमार विश्वास से हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी मौजूद है जिसमें गर्ग ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं।
Source: khabarabtak.com
12 March 2015