भोपाल। शंकराचार्य जगदगुरु स्वरूपानंद सरस्वती ने नोटबंदी के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, ‘नोटबंदी के चलते हो रही मौतों का पीएम मोदी को श्राप लगेगा।’ एक कार्यक्रम के सिलसिले में मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर आए शंकराचार्य जगदगुरु स्वरूपानंद सरस्वती से जब पत्रकारों ने नोटबंदी को लेकर सवाल पूछा कि तो उन्होंने कहा, ‘पीएम का नोटबंदी का फैसला बिल्कुल अनुचित है। मोदी सेवक नहीं बल्कि खलनायक और तानाशाह की भाषा बोल रहे हैं। वह आजादी के समय से हिसाब लेने की बात कहकर धमकी दे रहे हैं। हिसाब लेने का काम कानून का है, भला मोदी कौन होते हैं यह मांग करने वाले। यह राष्ट्र मोदी के हिसाब से नहीं बल्कि संविधान के हिसाब से चलेगा।’