कानपुर। यूपी के कानपुर के पास पुखरायां में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर के पास पुखरायां में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 91 लोग मारे गए हैं और 150 से ज्यादा घायल हैं। यह हादसा कानपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर पुखरायां के पास सुबह 3.30 बजे हुआ। जहां ट्रेन के करीब 14 डब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में स्लीपर के 6 और एसी के 3 कोच सबसे ज्यादा दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। खबरों के मुताबिक सबसे ज्यादा मौतें s 1 और s 3 कोच में हुईं हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 3.5 लाख, गंभीर रूप से घायलों 50,000 और मामूली चोट वालों को 25,000 रुपये मु्आवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”पटना इंदौर एक्सप्रेस दुर्घटना में इतने लोगों की मृत्य दुखद है। मैंने रेलमंत्री सुरेश प्रभु से बात की है। वे खुद घटना पर नजर बनाए हुए हैं।”