नई दिल्ली। कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की ओर से दिए गए बयान पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि इस दुनिया में मुसलमानों के रहने के लिए भारत से बेहतर कोई मुल्क नहीं है और ना ही एक हिन्दू से अच्छा दोस्त उन्हें मिल सकता है। बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने निवर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि इस वक्त देश के मुसलमानों में बेचैनी का अहसास और असुरक्षा की भावना है।
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने हामिद अंसारी के इस बयान को खारिज करते हुए कहा है कि हिन्दुस्तान मुसलमानों के लिए दुनिया का सबसे बढ़िया देश है, जहां वे अपनी पूरी धार्मिक आजादी के साथ रहते आए हैं। इस दुनिया में मुसलमानों के रहने के लिए भारत से बेहतर कोई मुल्क नहीं है और ना ही एक हिन्दू से अच्छा दोस्त उन्हें मिल सकता है।