लखनऊ। समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री मो0 आजम खां के बेटे और रामपुर की स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम मुश्किल में फंस गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर रामपुर के डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से भेजी गई जांच रिपोर्ट में अब्दुल्ला पर आयकर रिटर्न की गलत जानकारी देने, पैन नंबर का अलग-अलग विवरण देने व शपथपत्र में कॉलम खाली छोड़े जाने जैसे आरोप सही पाए गए हैं।
दरअसल पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना के पुत्र और भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इस मामले में अब्दुल्ला आज़म की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि अपने चुनावी एफिडेविट में अब्दुल्ला आजम ने जो पैन दिया है, वह इनकम टैक्स रिटर्न में नहीं दिया है। आकाश के अनुसार एफिडेविट में अब्दुल्ला आजम ने पैन DWAPK7513R दिखाया। वहीं आईटीआर के दस्तावेजों में उन्होंने दूसरा पैन DFOPK616K लिखा है। दोनों ही पैन में अब्दुल्ला आजम की अलग-अलग जन्मतिथि भी दर्ज है। फिलहाल रामपुर के डीएम शिव सहाय अवस्थी ने आयोग को जो रिपोर्ट भेजी है उसमें आरोप सही पाए गए हैं।
अब्दुल्ला आज़म पूर्व मंत्री मो0 आजम खां के छोटे बेटे हैं। पेशे से इंजीनियर और गलगोटिया इंजीनिरिंग कॉलेज से एमटेक अब्दुल्ला आज़म अब अपने पिता की राजनितिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। अब्दुल्ला आज़म पिता आज़म खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी के सीईओ भी हैं।
ये है डीएम रामपुर की रिपोर्ट..