यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसद पद से द‍िया इस्तीफा, एमएलसी बनने की चर्चाएं तेज

लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उप राष्ट्रपति चुनाव की वोट‍िंग के बाद सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि योगी आदित्यनाथ अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी चुनाव नहीं लड़ेंगे। वे एमएलसी चुनकर विधानपरिषद पहुंचेंगे। न‍ियम के मुताबिक योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बने रहना है तो हर हाल में 19 सितंबर तक एमएलए या एमएलसी बन जाना होगा। वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है क‍ि अगर योगी चुनाव लड़ते हैं तो गोरखपुर विधानसभा की किसी सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।

योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा को भी यूपी के किसी सदन का सदस्य बनना पडेगा। इसके अलावा परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा भी अभी ना तो एमएलए हैं और ना ही एमएलसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *