नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में टहलने निकली 45 वर्षीय महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में महिला पत्रकार के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। महिला पत्रकार को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
खबरों के मुताबिक, महिला पत्रकार का नाम अपर्णा कालरा है और इन्होंने कई बड़े मीडिया हाऊस में काम किया है। डॉक्टरों के मुताबिक, अपर्णा के ब्रेन पर गंभीर चोटें आई हैं और इस वजह से उनका ऑपरेशन करना होगा। फिलहाल महिला पत्रकार कोमा में हैं।
वहीं पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में विस्तृत जानकारी के लिए अभी तक कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है और उनके परिवार के सदस्य भी हमले के मकसद से वाकिफ नहीं हैं।