लखनऊ। समाजवादी पार्टी में मुलायम युग समाप्त हो गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। वहीं शिवपाल यादव को यूपी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही अमर सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव अब सिर्फ मार्गदर्शक हैं। हालांकि अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं नेताजी का बहुत सम्मान करता हूं। मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष रहूं या कुछ भी, नेताजी मेरे पिता ही रहेंगे और पार्टी बचाने के लिए मैं कोई भी त्याग करने के लिए तैयार हूं।’
उधर मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक चिट्टी लिखकर अधिवेशन में ना जाने के लिए कहा है। मुलायम सिंह के मुताबिक पार्टी के मुखिया होने के नाते वह इस तरह की बैठक बुला सकते हैं। जबकि इस बैठक को पार्टी के जनरल सेक्रेट्री रामगोपाल यादव ने बुलाया है। मुलायम ने कहा है कि जो लोग भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।